Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeउत्तर प्रदेशबरेलीबीएल एग्रो में दूसरे दिन भी छापेमारी, बैल कोल्हू तेल समेत 11...

बीएल एग्रो में दूसरे दिन भी छापेमारी, बैल कोल्हू तेल समेत 11 नमूने लिए

पीएमओ में 40 पन्नों की शिकायत के बाद सहायक खाद्य आयुक्त के नेतृत्व में पड़ रहे छापे

परसाखेड़ा बरेली स्थित बीएल एग्रो फैक्टरी

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। बैल कोल्हू शुद्ध सरसों कच्ची घानी तेल के  दावे के बड़े-बड़े विज्ञापनों से पापुलेरिटी बटोरने वाली परसाखेड़ा स्थित बैल कोल्हू फैक्ट्री में  शुक्रवार को दूसरे दिन भी छापेमारी जारी रही।

नरिश ब्रांड अजवाइन और सूरजमुखी के नमूने भी भरे

छापेमारी के दौरान नरिश ब्रांड अजवाइन, बैल कोल्हू ब्रांड का सरसों का तेल कच्ची घानी, नरिश ब्रांड का पैक्ड रिफाइंड सन फ्लावर ऑयल, पैकिंग यूनिट के स्टोरेज टैंक से रिफाइंड सन फ्लॉवर ऑयल, नरिश ब्रांड का सेंधा नमक, नरिश ब्रांड की प्रीमियम टी, सरसों का तेल खुला (पैंकिग यूनिट के स्टोरेज टैंक से) समेत आठ नमूने जांच के लिए भरे गए।

परसाखेड़ा बरेली स्थित बीएल एग्रो फैक्टरी

विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो पीएम आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज होने के बाद सहायक खाद्य आयुक्त भी कार्यवाही करने को मजबूर हो गए। उनके नेतृत्व में खाद्य टीमों ने बीएल एग्रो फैक्टरी और रिफाइनरी में जाकर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए।
बीएल एग्रो फैक्टरी में शुक्रवार को भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की जांच जारी रही। सुबह से शाम तक विभिन्न खाद्य पदार्थों, तेल की जांच के बाद नियम विरुद्ध तरीके से मूंग दाल की पैकिंग मिलने पर 15 सौ किलो मूंग दाल भी सीज की गई। रेडी टू पैक आरबी ऑयल के दो अलग-अलग टैंकों से नमूने लिए। मूंग दाल का भी एक नमूना लिया गया। इससे पहले गुरुवार को भी टीम ने बीएल एग्रो में खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे।

फैक्ट्री प्रबंधन में खलबली, बात करने से इनकार

पीएमओ भेजे गए करीब 40 पन्नों के शिकायती पत्र में बीएल एग्रो फैक्टरी और उसकी रिफाइनरी से संबंधित उत्पादों की निजी प्रयोगशाला की जांच रिपोर्टें भी संलग्न की गई हैं। खाद्य उत्पादों में भारी मात्रा में मिलावट का आरोप है। कारर्वाई से फैक्ट्री प्रबंधन में गुरुवार से ही खलबली मची हुई है। फैक्ट्री के अधिकारी मीडिया के सवालों से बचने के लिए बात करने से ही इन्कार कर रहे हैं।

चेयरमैन खंडेलवाल बोले-बाहर हूं, जानकारी नहीं

बीएल एग्रो के चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल ने फोन पर बताया कि वे किसी जरूरी काम के सिलसिले में शहर से बाहर हैं। निरीक्षण, छापे या जांच की बाबत कोई जानकारी नहीं है।

अब तक भरे जा चुके 11 सैंपल

सहायक खाद्य आयुक्त संदीप चौरसिया ने बताया कि अब तक बीएल एग्रो से 11 सैंपल लिए जा चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments