Tuesday, July 29, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडराहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- मोदी सरकार बना...

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- मोदी सरकार बना रही दो हिंदुस्तान

एफएनएन, देहरादून : कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज गुरुवार को हरिद्वार जिले के मंगलौर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार दो हिंदुस्तान बना रही है। एक अरबपतियों का और दूसरा बेरोजगारों का।

Rahul Gandhi Updates

  • राहुल गांधी ने कहा, मोदी बोलते हैं 70 साल में कुछ नही हुआ। ये सड़कें जादू से बनी क्या। कौन सी दुनिया में रहते हैं मोदी। कोरोना आया लाइट जलवाई, ताली बजवाई। राहुल बोले चार लाख युवाओं को उत्तराखंड में रोजगार देंगे। प्रदेश में 500 का गैस सिलिंडर मिलेगा। न्याय योजना लाए हैं। पांच लाख परिवारों को हमारी पार्टी 40 हजार की धनराशि देगी।
  • उत्तराखंड में तीन मुख्यमंत्री बदले, क्योंकि वे भ्रष्‍टाचार में संलिप्त थे। दिल्ली में सरकार नहीं राजा बैठा है। हमें गरीबों की सरकार, रोजगार दिलाने वालों की सरकार चाहिए। किसानों से पूछा, मोदी सरकार ने क्या मदद की। तीन कानून लाए। राहुल ने कहा, मुझे नरेन्द्र मोदी से डर नहीं लगता, हंसी आती है घमंड देख कर उनका।
  • कोरोना में जब वेंटिलेटर, दवा, आक्सीजन की जरूरत थी, सरकार कहां थी। यह काम सरकार का था, पर हमने कया। अब सरकार बोलती है की ऐसा क्यों किया। यूपीए की सरकार ने 23 करोड़ को गरीबी से निकाला। मोदी सरकार ने फिर इन्हें गरीबी में धकेला।
  • कोरोना आया, मोदी बोले थाली बजाओ, मोबाइल की लाइट जलाओ, ये मोदी कि सच्चाई है।
  • राहुल बोले, कोई अरबपति लाइन में लगा क्या। कालाधन बंद हो गया क्या। जीएसटी लागू कर काम धंधे ठप किए। युवा बेरोजगार हो गए।
  • राहुल ने कहा, मुझ पर ईडी का दबाव नहीं  चलता, में दबाव में नही आता। मोदी ने नोटबंदी कर देश को बर्बाद किया।
  • गरीबों के लिए देश मे जगह नहीं है। चीन ने भारत की जमीन दबाई, नरेन्द्र मोदी उस पर नही बोलते।

राहुल गांधी मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के बाद जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में अपराह्न तीन बजे से चार बजे तक उनकी जनसभा होगी। इसके बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल गुरुवार को ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर और सितारगंज में चुनाव प्रचार करेंगे। पार्टी के स्टार प्रचारक व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी शुक्रवार को हल्द्वानी व जसपुर में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments