एफएनएन, रुद्रपुर : राधा स्वामी सत्संग व्यास के रूद्रपुर केंद्र पर 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोरोना वैक्सीनेशन लगाये जाने का कार्य सत्संग केंद्र के एरिया सेक्रेटरी हरीश सेतिया एवं वैक्सीनेशन जिला नोडल अधिकारी डॉ हरेन्द्र मल्लिक के दिशा निर्देशों पर आज से शुरू हुआ। जानकारी देते हुए व्यवस्था में जुटे सेवादार भारत भूषण चुघ ने बताया कि राधास्वामी सत्संग घर मे कोरोना वैक्सीनेशन में अब तक सैकड़ो लोग आ चुके है। स्वछता एव सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। वैक्सीन लगवाने आ रहे नागरिकों को सभी व्यवस्थाये उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उनका लक्ष्य है कि प्रतिदिन 2000 वैक्सीन सेंटर पर लगाई जाए, जिसके लिए सत्संग केंद्र में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जा चुकी हैं l भारत भूषण चुघ ने बताया कि 18 वर्ष के नागरिकों को वैक्सीन लगाए जाने हेतु रजिस्ट्रेशन प्रकिया प्रारम्भ कर दी गई है, जो कि उत्तराखंड सरकार की और से निःशुल्क है। प्रशासन एवं सत्संग सेंटर के दर्जनों सेवादार संयुक्त रूप से सभी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, लोग अपने आसपास के नागरिकों को वैक्सीनेशन हेतु जागरूक करें। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया में शामिल होने पर बल दिया। इस दौरान हरीश सेतिया जी, राजेन्द्र गिरधर जी, रविंद कुमार, सजीव पुजारा ,सतीस अरोरा, इंद्र रंधावा, परमजीत सिंह, अखिल गिरधर,रवि वर्मा, संजीव गांधी, योगेंद्र, पार्षद बब्लू सागर, प्रवीण अरोरा, मनोज शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।