
एफएनएन, एजुकेशन डेस्क: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। जो भी छात्र इस बार मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। गौरतलब है कि बोर्ड कक्षा 12वीं की के नतीजें 14 मई को घोषित कर चुका है और अब 10वीं के नतीजे भी घोषित किए जा चुके हैं। 10वीं में कुल 95.61% बच्चे पास हुए हैं।
पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 2,77,746 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 2,65,548 उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.61% रहा। 12वीं की तरह ही 10वीं में भी छात्राएं, छात्रों से आगे हैं। लड़कियां 96.85% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ लड़कों (94.50%) से आगे निकल गईं।
PSEB 10th Topper List 2025: तीनों टॉपर छात्राएं
- फरीदकोट की अक्षनूर कौर ने 650 में से 650 अंक लेकर राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है।
- श्री मुक्तसर साहिब की रतिंदरदीप कौर ने 650 में से 650 अंक लेकर राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है।
- मलेरकोटला की अर्शदीप कौर ने भी 650 में से 650 अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया।
- तीनों स्थानों पर रहने वाली छात्राओं के अंक समान हैं, लेकिन उन्हें उनकी आयु के कारण प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला है।
-
स्थान नाम प्राप्तांक जिला प्रथम अक्षनूर कौर 650/650 फरीदकोट द्वितीय रतिंदरदीप कौर 650/650 मुक्तसर साहिब तृतीय अर्शदीप कौर 650/650 मलेरकोटला
PSEB 10th Result By SMS: एसएमएस की मदद से भी देख सकते हैं रिजल्ट

