![](https://frontnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4.jpeg)
निशाना चूकने से रोड पर ही फट गया, राहगीर आए चपेट में
एफएनएन,पुलवामा: पुलवामा के त्राल में शनिवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों के एसएसबी बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि ग्रेनेड बस स्टेशन के अंदर गिरने के बजाय सड़क पर ही फट गया। लिहाजा बड़ा हादसा टल गया। हमले मेंं सात लोग घायल हुए हैं।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा के त्राल में बस स्टैंड के पास आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया। हमले के चलते 7 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। उनकी स्थिति सामान्य है और अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इस हमले में आम लोग ही जख्मी हुए हैं। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया है।