एफएनएन, लखनऊ: कोरोना काल में पहले ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके विपरीत यूपी सरकार बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी में है। बिजली विभाग प्रदेश में बिजली दरों के स्लैब का ढांचा बदलने की तैयारी में जुटा है, जिसके चलते उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ बढ़ सकता है।
स्लैब कम करने की तैयारी में सरकार
बिजली दरों के विभिन्न श्रेणियों के कुल 80 स्लैब हैं। इन्हें कम करके 40-50 करने की तैयारी चल रही है। घरेलू श्रेणी में इस समय गरीबी रेखा के नीचे वालों को छोड़कर चार स्लैब हैं, जिन्हें दो करने की योजना है। एक 200 यूनिट तक और दूसरा 200 यूनिट से अधिक। दूसरे स्लैब में आने वाले उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ेगा। इसी तरह कमर्शियल, कृषि, औद्योगिक समेत अन्य श्रेणियों में स्लैब कम होंगे।
धार्मिक व शिक्षण संस्थानों को मिल सकती है राहत
शिक्षण संस्थाओं के फिक्स चार्ज और विद्युत मूल्य दोनों में कमी की तैयारी है। वहीं, धार्मिक आयोजनों के लिए अलग श्रेणी बन सकती है। सरकार के निर्देश पर पावर कॉरपोरेशन नए स्लैब का प्रस्ताव तेजी से तैयार करने में जुट है। इसे राज्य विद्युत नियामक आयोग को भेजा जाएगा। आयोग में प्रस्ताव स्वीकार किया तो 2020-21 के टैरिफ आर्डर में इसका एलान संभव है।