एफएनएन, रूद्रपुर : एक ट्रैवल एजेंसी के बाहर खड़ी गाड़ी का अज्ञात व्यक्ति द्वारा शीशा तोड़ दिया गया। ट्रैवल एजेंसी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस को दी तहरीर के अनुसार बंसल ट्रैवल के कार्यालय के बाहर गाड़ी संख्या यूके06पीए0377 खड़ी थी। जिसकी बीती रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा शीशा तोड़ दिया गया। जिसमें उनको लगभग 20 हजार रूपये का नुकसान हुआ है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।