एफएनएन, नई दिल्ली : नेपाल की सियासत में अचानक सरगर्मी बढ़ गई है। सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) में मचे घमासान के बीच विरोध का सामना कर रहे ओली ने गुरूवार दोपहर महामहिम से मुलाकात की। ऐसे में इस बात की अटकलें शुरू हो गई हैं कि प्रचंड के प्रचंड विरोध के बीच ओली किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं। चर्चा में यह भी है कि ओली जल्द ही अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने अपनी नई पार्टी का नामकरण तक कर दिया है। इसी सियासी बगावत के बीच विरोधी खेमे के नेता पुष्प कमल ‘दहल’ ने गुरूवार सुबह पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सियासी मुद्दे और हालात पर चर्चा की। नेपाल में इस राजनीतिक उठापटक के बीच बड़ा असर पड़ने की संभावनाएं हैं।
इमरजेंसी बैठक के बीच बजट सत्र रद्द
नेपाल पीएम ओली ने अपने निवास पर इमरजेंसी बैठक बुलाकर बजट सत्र रद्द करने का फैसला लिया है। ओली को डर था कि यदि बजट सत्र चलता है तो निश्चित रूप से उन पर इस्तीफे का दबाव पड़ सकता है। ऐसे में विरोध के बीच पद से हटने की संभावनाएं जल्द पैदा हो सकती हैं।