एफएनएन, नोएडा : रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई के मामले में मंगलवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए बिग बॉस विनर एल्विश यादव को नोटिस भेजा है। नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने कहा कि वह जल्द पेश होकर जांच में सहयोग करें।
- एल्विश यादव पर क्या बोली योगी सरकार
न्यूज एजेंसी के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अरुण सक्सेना ने एल्विश यादव से जुड़े मामले की जांच पर कहा कि कानून अपना काम करेगा। कोई भी सेलिब्रिटी, चाहे वह कितना भी बड़ा हो, कानून से बड़ा नहीं है।
- छह लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
बता दें कि नोएडा पुलिस ने सेफरन वेडिंग विला में रेव पार्टी के लिए सांप के जहर की सप्लाई करने वाले गिरोह को पकड़ा है। इसके बाद इस मामले में बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
- राजस्थान पुलिस ने भी की थी पूछताछ
एफआईआर के बाद एल्विश यादव को राजस्थान की कोटा पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि वाहनों की चेकिंग के दौरान एल्विश से पूछताछ की गई। एल्विश के बारे में पता चला कि उस पर नोएडा में केस दर्ज है। इसके चलते नोएडा पुलिस को सूचना दी गई, फिर वहां से बताया कि वह अभी वांछित नहीं और मामले में जांच चल रही है। इसके चलते उसे छोड़ दिया गया।