
एफएनएन, नानकमत्ता: में पुलिस ने दो महिला समेत तीन लोगों को 48 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां उन्हें जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उप निरीक्षक मनोज जोशी टीम के साथ नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस को नानकमत्ता से नगला की और एक कार आती दिखाई दी। पुलिस को शक होने पर कर को रोकने का इशारा किया पुलिस को देख कार चालक ने भागने का प्रयास किया। पुलिस की टीम ने कार पीछा किया और नगला के पास से पकड़ लिया।कार में बैठे दो महिलाएं साहित एक पुरुष को हिरासत में ले लिया।
तलाशी लेने पर नगला निवासी विमला कौर के पास से 15,05 ग्राम राजविंदर कौर से 14,5 ग्राम गोविंद सिंह से 18,5 ग्राम स्मैक बरामद हुई।सघन चेकिंग के दौरान पुलिस को गोविंदा के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस 1700 रूपए भी बरामद किए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।