
एफएनएन, रुद्रपुर : सामिया लेक सिटी पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। निदेशक सगीर अहमद की गिरफ्तारी के बाद अब तस्लीम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 24 घंटे के भीतर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस नहीं है दूसरी गिरफ्तारी की है। तस्लीम कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत था और उसने कई रजिस्ट्री भी कर रखी हैं। तसलीम की गिरफ्तारी पुलभट्टा थाना क्षेत्र से हुई है। इस मामले में पुलिस को अब बिल्डर जमील अहमद की तलाश है।
बता दें बीती 12 मार्च को लालकुआं निवासी फरदीन, फरहीन, मो. सहजाद व फिरदोस खान ने सामिया लेक सिटी के मालिक जमील खान व डायरेक्टर सगीर अहमद खान द्वारा वर्ष 2011-12 में कुल 48 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। इन लोगों का कहना था कि वादी उनके द्वारा प्लॉट क्रय करने के लिए पैसे दिये गए लेकिन अभी तक उन्हें कब्जा नहीं मिल पाया, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच की। सीओ की जांच में तथ्य सही पाये गए। जिसके बाद पुलिस ने सामिया के डायरेक्टर सगीर अहमद को गिरफ्तार किया।
सगीर से पूछताछ में अन्य नाम भी सामने आए, जिसमें आज पुलिस ने प्रकाश में आये रजिस्ट्रीकर्ता तसलीम को पुलभट्टा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया व अन्य लोगों की तालाश जारी है। एस एस टी का कहना है कि इस मामले में जल्द ही जमील अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने के साथ ही संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ ही गिरोह बनाकर धोखाधड़ी करने के मामले में गैंगस्टर भी लगाया जाएगा।

