- बिलासपुर में जाम के मद्देनजर इंदिरा चौक से डायवर्ट किए गए वाहन
एफएनएन, रुद्रपुर : किसानों के दिल्ली कूच को लेकर प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है। शनिवार सुबह से ही उत्तराखंड बॉर्डर पर बहनों की चेकिंग की गई। संदिग्ध वाहनों को रोका चालकों से पूछताछ की गई। इसके साथ ही यातायात इंदिरा चौक से डायवर्ट कर दिया गया। ऐसा बिलासपुर में किसानों के जाम के मद्देनजर किया गया। आपको बता दें कि किसान सरकार के खिलाफ बिल को लेकर आंदोलित है। केंद्र सरकार से वार्ता फेल होने के बाद आंदोलन तेज हो गया है। किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। इसके साथ ही आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने की घोषणा भी की है। सरकार इसको लेकर सतर्क है।
उत्तराखंड शासन ने कल ही इस मामले में सख्ती बरतने के निर्देश दे दिए थे। इसी के मद्देनजर उत्तराखंड बॉर्डर पर वाहनों की सुबह से ही चेकिंग शुरू हो गई। पुलिस ने सभी वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली और लोगों से पूछताछ की, वही बिलासपुर में किसानों के विरोध-प्रदर्शन और जाम के मद्देनजर ट्रैफिक को रुद्रपुर में इंदिरा चौक से डायवर्ट कर दिया गया ताकि जाम की स्थिति न बने।