एफएनएन, काशीपुर : अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को पुलिस ने 29 लीटर कच्ची शराब समेत गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत उनका चालान किया है। कुंडेश्वरी पुलिस चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल मुकेश कुमार व कृष्ण चंद्र ने कुण्डेश्वरी निवासी संजय कुमार पुत्र सुक्खन सिंह को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
वहीं हल्का नंबर-एक प्रतापपुर चौकी के कांस्टेबल दीपक जोशी व हेमचन्द्र ने ग्राम थारी रामनगर निवासी गुरमीत सिंह पुत्र भगवान सिंह को 14 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों का धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत चालान किया गया है।





