Monday, July 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडकुर्क फैक्ट्री से लोहा चुराने का प्रयास कर रहे आरोपियों को पुलिस...

कुर्क फैक्ट्री से लोहा चुराने का प्रयास कर रहे आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एफएनएन, किच्छा:  पुलिस ने कुर्क की फैक्ट्री में चोरी कर रहे गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके साथी फरार होने में कामयाब रहे।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने मुखबिर ने सूचना पर बैक द्वारा कुर्क की गयी फैक्ट्री से अनवार गैग लोहा ,तांबा आदि चोरी करने सूचना मिली। सूचना पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा पुलिस टीम ने दबिश दी तो पुलिस टीम को नजदीक देखकर उक्त लोगों में भगदड मच गयी। पुलिस ने मौके पर अबरार अहमद पुत्र मुख्तयार अहमद निवासी ग्राम पंडरी थाना सितारगंज और मनीष कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी आजाद नगर थाना सितारगंज को पकड लिया। जबकि अन्य सात लोग दीवार फांद कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये।

पकडे गये आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग यहाँ लोहा तांबा आदि की चोरी करने आये थे और गैस कटर से लोहा आदि काट रहे थे। गिरोह का सरगना अनवार पुत्र काबिर निवासी पंडरी थाना सितारगंज व गिरोह के सदस्य नदीम निवासी पंडरी, गुलाम हसन पुत्र रईस अहमद निवासी पंडरी, सलमान पुत्र कबीर अहमद निवासी पंडरी, सौरभ निवासी पुलभट्टा यहाँ से फरार हो गये। आरोपियों ने बताया कि वह लोग फैक्ट्री के चौकीदार रामपाल निवासी बहेडी से मिलकर यहाँ चोरी करते हैं उसको एक बार चोरी करने के पाँच हजार रुपये देते है।

सरगना अनवार व उसका चचेरा भाई आबिद कबाड़ी है, जिसकी अमरिया चौराहे पर वनविभाग बैरियर के पास कबाड की दुकान है। वह लोग एक गिरोह में काम कर जगह-जगह से लोहा तांबा आदि चोरी कर अनवार के माध्यम से आबिद कबाडी के पास ले जाते है वहीं उनका हिसाब किताब करता है और अकरम उर्फ गनी भाई उक्त़ चोरी के माल को गाडियों से बाहर भेजता है।

मौके पर चोरी करने के उपकरण एक आक्सीजन सिलेण्डर मय कटर मय गैस पाइप व सिलेण्डर से लगा हुआ रेगुलेटर , एक छोटा पैट्रोमैक्स , एक रिन्च , एक हैक्सा मय ब्लेड , एक हथौडा , दो पैचकस, 4 चाबी , 3 पाने , पाँच प्लास व लोहे का सब्बल बरामद किया गया चोरी किया हुआ एक सफेद कट्टे के अन्दर लोहे की ट्रांसफार्मर से निकाला हुआ लगभग 13 किलो काँपर वायर भी बरामद हुआ। इस दौरान टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट , उपनिरीक्षक पवन जोशी, उपनिरीक्षक प्रताप सुयाल, हेड कांस्टेबल अशरफ खान, हेड कांस्टेबल धरमवीर सिंह,कांस्टेबल दीपक विष्ट, कांस्टेबल चारू पन्त आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments