एफएनएन, चंपावत: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन पर थाना अध्यक्ष उमेश कुमार की टीम ने अवैध नशे के खिलाफ छेड़ें गए अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चम्पावत के मोस्ट वांटेड नशा तस्कर को दस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया, पुलिस ने स्मैक तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां आरोपी को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक नशे का कारोबार करने जा रहा है।
थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ चौकी प्रतापपुर थाना के अंतर्गत सघन चेकिंग की कार्रवाई करते हुए मच्छी झाला डैम के पास से एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस के वाहन को देख मुड़ कर भगाने लगा। थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने उसका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर युवक को हिरासत में ले लिया।और तलाशी लेने पर पर आरोपी के पास से दस ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभिषेक ओली उम्र 30 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र ओली निवासी मीना बाज़ार लोहाघाट थाना लोहाघाट जनपद चंपावत बताया। अभिषेक ओली के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।
पुलिस ने बताया कि अभिषेक ओली के विरुद्ध जनपद चंपावत के थाना लोहाघाट में स्मैक के मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने बताया कि प्लास्टिक के पारदर्शी पन्नी में 10 ग्राम स्मैक (हेरोइन) दस हज़ार सात सौ (10,700) रूपए,दो अदद स्मार्ट फोन बरामद किए। पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र पंत चौकी प्रभारी प्रतापपुर थाना नानकमत्ता, हेड कां भगवान राम,कां श्याम थापा कां,राज कुँवर आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।