एफएनएन, नानकमत्ता : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए नानकमत्ता पुलिस द्वारा 4.60 ग्राम अवैध समेक के साथ एक युवक को गिरफ़्तार किया गया है। क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन में थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा रविवार को नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बैराज़ के समीप ग्राम गिधोर से बगैर नंबर की बाइक पर परिवहन करते 4.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गुरनाम सिंह पुत्र बख्तावर सिंह को गिरफ़्तार कर उसके खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी केसी आर्य, उपनिरीक्षक जावेद मालिक, महिला उपनिरीक्षक मंजू पंवार, कां. आसिफ़ हुसैन, प्रकाश आर्य, योगेन्द्र कुमार व राजेश कुमार शामिल थे।