Saturday, October 19, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeउत्तर प्रदेशबरेलीकवियों ने अमर शहीद खुदीराम बोस को दी भावभरी काव्यमय श्रद्धांजलि

कवियों ने अमर शहीद खुदीराम बोस को दी भावभरी काव्यमय श्रद्धांजलि

बरेली में कवि गोष्ठी आयोजन समिति की मासिक काव्य गोष्ठी

कवि गोष्ठी आयोजन समिति की मासिक काव्य गोष्ठी में सम्मानित कविगण

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। साहित्यिक संस्था ‘कवि गोष्ठी आयोजन समिति’ के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा नगर में भारत मां के वीर सपूत युवा क्रांतिकारी अमर शहीद खुदीराम बोस जी की स्मृति में काव्य संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्कूल प्रबंधक पंकज सक्सेना के संयोजन में किया गया।

काव्य पाठ करते संस्थाध्यक्ष और समारोह के अध्यक्ष रणधीर गौड़ ‘धीर’

समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ ने की और मुख्य अतिथि का दायित्व संभाला पीलीभीत से आए गीतकार संजय पांडेय गौहर ने। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ. दीपक सक्सेना रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन उमेश त्रिगुणायत ‘अद्भुत’ ने किया।

काव्यपाठ करते कवि

कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे एवं अमर शहीद खुदीराम बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
विवेक शर्मा ने अपनी रचना इस प्रकार प्रस्तुत की-
उन्होने मोहब्बत देश से की, तब इश्क लिखा हमने
स्वयं मौत चुनी थी उन्होंने तो जीवन जिया हमने
किसी ने बन्दूक चुनी थी किसी ने चुना चरखा
खुद ही फंदा चुना खुदीराम ने तो भारत आजाद कहा हमने।

सम्मानित कविगण

काव्य संध्या में कवियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक ओजस्वी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में आमन्त्रित कवियों का संस्था की ओर पटका पहनाकर अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, दीपक मुखर्जी दीप, पी.के.दीवाना,अविनाश सक्सेना अजनबी,विवेक शर्मा,देवेंद्र गोस्वामी, बृजेंद्र तिवारी अकिंचन,योगेन्द्र गोस्वामी, ए.के.सिंह तन्हा, रामकुमार अफरोज, राम प्रकाश सिंह ओज, अभिषेक अग्निहोत्री, रामधनी निर्मल, राम शंकर प्रेमी, डीपी शर्मा निराला, रश्मि सक्सेना, आदर्श सक्सेना, राज कुमार अग्रवाल, प्रताप मौर्य, मनोज सक्सेना, सत्यवती सिंह सत्या, रीतेश साहनी आदि उपस्थित रहे।

कवियों के तन्मयता से सुनते साहित्य प्रेमी
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments