Wednesday, August 6, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशPM मोदी ने किया गंगाघाट स्टेशन के कायाकल्प का वर्चुअल शिलान्यास, सांसद...

PM मोदी ने किया गंगाघाट स्टेशन के कायाकल्प का वर्चुअल शिलान्यास, सांसद साक्षी महाराज बोले- मोदी की लहर नहीं आंधी चल रही

एफएनएन, उन्नाव : गंगाघाट रेलवे स्टेशन का 31 करोड़ रुपये से पुनर्विकास व साढ़े 10 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज की परियोजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सोमवार को दोपहर में शिलान्यास किया। इस मौके पर सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि भारत के भाग्य विधाता प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह कार्य हो रहा है।

उन्होंने कहा जिस तरह से प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं। मेरी उम्र भी उन्हें लग जाए। उन्होंने मंच से अबकी बार 400 पार की बात को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि पहले लोग भाजपा से पूछते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। मोदी ने मंदिर भी बना दिया और तारीख भी बता दी।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश कह रहे हैं कि मंदिर हम भी जाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। मोदी के खौफ से घबराकर आइएनडीआइए गठबंधन बना है। भगवान राम की कृपा से मोदी की लहर नहीं आंधी चल रही है। उत्तर प्रदेश से सभी 80 लोकसभा सीटें मोदी की ही झोली में जाएंगी।

स्टेशन परिसर में सजे मंच में लोगों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 550 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प व 1500 से ज्यादा आरओबी-आरयूबी की यह योजना 40 हजार करोड़ रुपये की है।

WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
previous arrow
next arrow
Shadow

उन्होंने कहा कि विकसित भारत युवाओं के सपनों का भारत है। आप का सपना ही मोदी का संकल्प है। यही विकसित भारत और मोदी की गारंटी है। कार्यक्रम में रेलवे अधिकारी व स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments