Wednesday, August 6, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडश्रीनगर में PM मोदी को मिला नया 'दोस्त', नाजिम की डिमांड को...

श्रीनगर में PM मोदी को मिला नया ‘दोस्त’, नाजिम की डिमांड को प्रधानमंत्री ने तुरंत किया पूरा

एफएनएन, नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (07 मार्च) श्रीनगर का दौरा किया। उन्होंने बख्शी स्टेडियम से 6400 करोड़ की 53 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते कश्मीर के विकास को लेकर चर्चा की। 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi in Srinagar) की यह पहली कश्मीर यात्रा है।

कश्मीरी युवा ने पीएम मोदी से की खास अपील

जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी से मधुमक्खी का पालन करने वाले पुलवामा के एक युवा किसान, नाजिम से बातचीत की। नाजिम ने पीएम मोदी को बताया कि कश्मीर का शहद 1000 रुपये किलो पहुंच गया है नाजिम से बात कर रही थी तभी उसने पीएम से एक खास अपील की। एक ऐसी अपील जिसे सुनकर रैली में मौजूद लोग भी थोड़ा हैरान रह गए।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

पीएम मोदी ने निभाया अपना वादा

उन्होंने कहा कि सर, एक गुजारिश है। एक बार मैंने 2023 में ‘सेल्फी विद मोदी जी’ ली थी। आज मेरा जी चाहता है कि मैं उस सपने को भी साकार करूं। यह सुनकर मंच मोदी मुस्कुरा दिए। पीएम ने एसपीजी कमांडो की तरफ देखते हुए कहा कि मैं कोशिश करता हूं। मैं एसपीजी के लोगों को बोलता हूं। बाद में आपको इस तरफ लेकर आएंगे। मैं आपके साथ जरूर सेल्फी लूंगा।

WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
previous arrow
next arrow
Shadow

पीएम मोदी ने नाजिम को कहा अपना दोस्त

इसके बाद पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा किया और उनके साथ सेल्फी ली। पीएम मोदी ने इस घटना का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट लिखा,” मेरे दोस्त नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी। मैं उसके अच्छे काम से प्रभावित हूं। सार्वजनिक बैठक में उन्होंने एक सेल्फी का अनुरोध किया और उनसे मिलकर खुशी हुई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments