- तल्ला जोहार की टिम्टिया धुरा चोटी आई चर्चा में
एफएनएन, पिथौरागढ़ : आपदा की मार झेल रहे पहाड़ के लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मुनस्यारी के तल्ला जोहार के टिम्टिया धुरा गांव की चोटी आज अचानक चर्चा में आ गई है। यहां धुंआ निकलने से लोग दहशत में हैं। थल -मुनस्यारी मार्ग पर नाचनी के निकट टिम्टिया से लगभग 12 से 15 किमी की चढ़ाई पर टिम्टिया धुरा है, जहां पर पहाड़ी का अंत होता है। मलबा गिरने के साथ ही यहां भूस्खलन भी हो रहा है। धुंआ निकलता देखकर पहले लोगों ने माना कि जंगल में आग लगी होगी , परंतु जिस स्थान पर धुंआ निकल रहा है वहां पर कोई जंगल नहीं है। इससे कुछ मीटर नीचे बांज, फल्याट का एक छोटा सा जंगल है। बांज, फल्याट के जंगल और हरी घास में इस मौसम में आग लगने की संभावना न के बराबर रहती है। कुल मिलाकर धुएं को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि भूगर्भीय विज्ञानी से सामान्य बता रहे हैं।