Thursday, May 29, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनिवास प्रमाण पत्र के लिए मांग रहा था 2000 रुपये घूस, पटवारी...

निवास प्रमाण पत्र के लिए मांग रहा था 2000 रुपये घूस, पटवारी गिरफ्तार

एफएनएन, देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस की सतकर्ता इकाई (विजिलेंस) ने सोमवार को देहरादून जनपद के एक पटवारी को प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर दो हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के डर से आरोपी ने 500-500 के 4 नोट निगल लिए।उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया, लेकिन पेट में नोट नजर नहीं आए।

विजिलेंस की अधीक्षक रचिता जुयाल ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा विजिलेंस के टोल फ्री नं0 1064 पर शिकायत दर्ज कराई कि उसके भाईयों ने मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया था। जो ऑनलाइन चेक करने पर निरस्त होना पाया गया। इस सम्बन्ध में पटवारी, गुलशन हैदर, तहसील कालसी से फोन से संपर्क करने पर, उक्त पटवारी द्वारा उन्हें फोटो आई.डी. व 2000/-रुपये लेकर आज तहसील कार्यालय बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही चाहता था।

जुयाल ने बताया कि उक्त शिकायत पर विजिलेंस सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उक्त पटवारी, गुलशन हैदर को तहसील कालसी के प्राइवेट कमरे से रु. 2000/- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी उपरान्त विजिलेंस टीम अभियुक्त से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है। उन्होंने बताया कि निदेशक, विजिलेंस, डॉ0 वी0 मुरुगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments