- चोरी जिले के जोशीमठ में पति-पत्नी में विवाद के बाद हुई घटना
एफएनएन, चमोली : उत्तराखंड के चमोली जनपद अंतर्गत जोशीमठ से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। यहां आपसी झगड़े में पत्नी ने सिलबट्टे से वार कर पति को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जोशीमठ के रविग्राम में रामू ऋषि देव और उसकी पत्नी संगीता देवी किराए के मकान पर रहते थे शुक्रवार की देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि संगीता ने रसोई में रखा सिलबट्टा उठाकर पति के सिर पर वार कर दिया जिसके चलते रामू गंभीर रूप से घायल हो गया।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए और घायल को अस्पताल लेकर गये जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जोशीमठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपित महिला संगीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा आरोपित महिला के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कर मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है।
इधर इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पति पत्नी मजदूरी करते थे तथा पिछले लंबे समय से जोशीमठ के रविग्राम में किराए के मकान पर रह रहे थे। देर रात दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ इसी बीच पत्नी ने सिलबट्टे से वार कर पति की बेरहमी से हत्या कर दी।