एफएनएन,रुद्रपुर : गोवंश संरक्षण पुलिस टीम में भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया ,लेकिन मौके से तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। उप निरीक्षक चंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने वार्ड नंबर 15 पहाड़गंज निवासी इमरान पुत्र यूनुस के यहां छापा मारा। जहां से 70 किलो प्रतिबंधित गौ मांस व धारदार हथियार बरामद किए गए। मौके से इमरान और उसका साथी शहजाद नगर रामपुर निवासी नावेद पुत्र अली हसन फरार हो गया। पुलिस ने गोमांस जब्त कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।