
एफएनएन, ग्वालियर: हिंदू राष्ट्र बनाने का उद्देश्य लेकर देश के अलग-अलग क्षेत्रों में यात्रा निकाल रहे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में अब आजाद समाज पार्टी उतर आई है. उनकी इस यात्रा को पाखंड बताते हुए यात्रा पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी नेतृत्व ने राजधानी भोपाल में बड़े आंदोलन की चेतवानी भी दी है.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा का विरोध
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. और अब उनके द्वारा निकाली जा रही यात्रा पर भीम आर्मी ने खुला विरोध जाता दिया है. ग्वालियर पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दामोदर यादव ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर जुबानी हमला बोला है.
यात्रा रोकने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी
यादव ने इस दौरान एक बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी, उन्होंने कहा कि, “आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रपति को भी इस संबंध में पत्र लिख कर मांग की है कि ये यात्रा रोकी जाये. साथ ही राजधानी भोपाल में भी एक बड़ा आंदोलन इस संबंध करने जा रहे हैं.”
हर कीमत पर रोकेंगे यात्रा’
दामोदर यादव का कहना है कि,” ‘धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा निकाली जा रही ये यात्रा राष्ट्र द्रोही है. संविधान के विरुद्ध है, जो देश में सांप्रदायिकता फैलाने के उद्देश्य के साथ की जा रही है. अगर इस पर रोक नहीं लगी तो दिल्ली में सदन में बात रखने से लेकर आंदोलन तक हर काम करेंगे. लेकिन किसी भी स्थिति में पाखंड को नहीं फैलने देंगे और किसी भी कीमत पर ‘जातंकवादी’ घटनाओं को बर्दास्त नहीं करेंगे.”





