एफएनएन,रुद्रपुर : दो दिवसीय राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में राज्यभर से आए खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया ।प्रतियोगिता में बागेश्वर ,उधम सिंह नगर ,चंपावत, नैनीताल ,हरिद्वार और देहरादून के ढाई सौ से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं ।प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक राजकुमार ठुकराल ने किया ।उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह कला आत्मरक्षा के लिए बेहद आवश्यक है, खासकर महिलाओं को यह कला अवश्य सीखनी चाहिए।
सचिव दिवाकर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता हरियाणा में होगी। प्रतियोगिता में सीनियर महिला वर्ग में 40 ,45 किलोग्राम भार वर्ग में चंपावत की नीलम प्रथम, देहरादून की स्वाति दूसरे स्थान पर रही। 45 और 50 भार वर्ग में देहरादून की कंचन पटेल प्रथम, और उधम सिंह नगर की ऋषिका शाह द्वितीय स्थान पर रही। 50, 55 भार वर्ग में उधम सिंह नगर की गायत्री प्रथम, प्रीति ठाकुर द्वितीय रही ।और 60,65 भार वर्ग में देहरादून की समरीन प्रथम व शिल्पा अग्रवाल दूसरे स्थान पर रही ।इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर ,मनोज राजहंस, निखिल भारती, बबलू दिवाकर, केवल सिंह, भारती, नवीन आर्य, राहुल शाह, प्रीति ठाकुर , सोनी ,मनीष कुमार सहित तमाम लोग मौजूद थे।