
एफएनएन, नई दिल्ली: 2 दिसंबर 1984 को भोपाल में एक केमिकल फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक हुई। यह इतना भयानक था कि हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी और लाखों लोग प्रभावित हुए। ये गैस कांड दुनिया के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल डिजास्टर में से एक है। इस कांड पर वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन‘ बनी है, जिसका टीजर आज जारी कर दिया गया है।
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन‘ में आर.माधवन, केके मेनन, बाबिल खान और ‘मिर्जापुर’ स्टार दिव्येंदु लीड रोल में हैं। 28 अक्टूबर 2023 को वेब सीरीज का ऑफिशियल टीजर जारी किया गया, जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी।
जारी हुआ द रेलवे मेन का टीजर
टीजर की शुरुआत आधी रात को फैक्ट्री से लीक हुई गैस से होती है। बैकग्राउंड में कहते सुना जा सकता है, “एक हादसा हुआ है, बड़ा हादसा। पुराने भोपाल के एक केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हुआ है। शहर का गला घोंट रहा है। इस वक्त भोपाल जंक्शन मैप से गायब हो गया है।” गैस लीक से पीड़ित लोगों की जान बचाने के लिए कई लोग आए और अपनी जान की परवाह किए बिना उन्हें बचाया। ‘द रेलवे मेन’ उन्हीं हीरो पर बेस्ड कहानी बयां करती है।
चार रियल लाइफ हीरो ने बचाई सैकड़ों जान
सीरीज में आर. माधवन सेंट्रल रेलवे के जीएम रति पांडे का किरदार निभा रहे हैं। केके मेनन स्टेशन मास्टर, बाबिल खान लोको पायलट और कॉन्स्टेबल दिव्येंदु बने हैं। चारों दल भोपाल के लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें शहर से बाहर के डिप्टी के कर्मचारी बनाते हैं। इस टाइगर में कई ऐसे सीन्स हैं, जिन्हें देखकर आपके रोंगटे हो जाएंगे।
कब रिलीज होगी द रेलवे मेन?
शिव रेल द्वारा निर्देशित सीरीज ‘द रेलवे मेन’ 18 नवंबर 2023 को प्लेटफॉर्म प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। सीरीज में चार एपिसोड होंगे। सीरीज में चारों एक्टर्स ने उमादा ने काम किया है। ‘कला’ के बाद एक बार फिर बाबिल खान अलग-अलग किरदार में खुद को ढालते हुए नजर आए।