Thursday, January 22, 2026
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविधखेल के मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे, 16 वर्षीय खिलाड़ी हार्दिक की...

खेल के मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे, 16 वर्षीय खिलाड़ी हार्दिक की दर्दनाक मौत

एफएनएन, रोहतक: लाखन माजरा गांव में खेल के मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे एक 16 वर्षीय खिलाड़ी हार्दिक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक बास्केटबॉल के पोल पर लटककर व्यायाम कर रहे थे. इस दौरान बास्केटबॉल का पोल टूटकर युवक की छाती पर गिर गया. मैदान में प्रैक्टिस कर रहे अन्य खिलाड़ियों ने देखा, तो उन्होंने तुरंत दौड़कर उसे उठा लिया, लेकिन पोल में वजन ज्यादा होने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर सस्पेंड: इस मामले में हरियाणा सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. खेल मंत्री गौरव गौतम ने डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है.

रोहतक में बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत: ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि खिलाड़ी हार्दिक ग्राउंड पर अभ्यास के दौरान काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. खुद को वार्म अप करने के लिए वो बास्केटबॉल के पोल पर लटक रहे थे. पहली बार जब हार्दिक पोल पर लटकते हैं, तो पोल नहीं टूटता. जब दूसरी बार हार्दिक पोल पर लटके, तो पोल पूरी तरह खिलाड़ी के ऊपर ही गिर गया. जिससे उनकी मौत हो गई.

नेशनल टीम में हो चुका था चयन: ग्रामीणों ने बताया कि हार्दिक बास्केटबॉल का बेहतरीन खिलाड़ी थे. इंडिया की टीम में उनका चयन हो चुका था. इंडिया टीम के कैंप से वो वापस लौटे थे. अब खेलों की तैयारी में जुटे थे. उनका एक छोटा भाई है, वो भी बास्केटबॉल का बढ़िया खिलाड़ी है. ग्रामीणों ने खेल विभाग पर भी नाराजगी जाहिर की. ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय पर यहां मेंटेनेंस का काम होता, तो ऐसा हादसा नहीं होता.

पुलिस मामले की जांच में जुटी: बास्केटबॉल के पोल पर रोजाना खिलाड़ी लटक कर प्रैक्टिस करते हैं. मंगलवार सुबह कई अन्य खिलाड़ी भी पोल पर लटके थे, लेकिन हार्दिक के साथ ये हादसा हो गया. लाखन माजरा थाना के एसएचओ समरजीत सिंह ने बताया कि “बास्केटबॉल की प्रैक्टिस करते समय पोल गिरने से युवक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी है.”

झज्जर में भी पोल गिरने से बास्केटबॉल खिलाड़ी अमन की मौत: ऐसा ही हादसा हरियाणा के झज्जर जिले से सामने आया. झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के शहीद ब्रिगेडियर होशियार स्टेडियम में रविवार को खिलाड़ी अमन पर बास्केटबॉल का पोल गिर गया. जिसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गए. सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इन घटनाओं के बाद से खेल प्रशासन सवालों के घेरे में है कि क्यों वक्त पर स्टेडियम का मेंटेनेंस नहीं किया जाता?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments