
एफएनएन, बरेली : बर्ड फ्लू की आशंका पर मंडल भर के पोल्ट्री फार्मों से लिए गए सभी नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पशुपालन विभाग की ओर से पिछले सप्ताह मंडल के चारों जिलों से 1875 मुर्गियों के ब्लड सैंपल लेकर आईवीआरआई जांच के लिए भेजे गए थे। जुलाई में भी 1065 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इस तरह दो महीने में कुल 2840 सैंपल भेजे गए। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. मनमोहन पांडेय ने बताया कि विभाग की टीमें मंडल के चारों जिलों में मुर्गियों के ब्लड सैंपल के साथ क्लोकल और सीरम सैंपल ले रही हैं। बीते दिनों रामपुर और संभल के पॉल्ट्री फार्म में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद बरेली मंडल में सतर्कता बढ़ाने के साथ ही जांचों की संख्या बढ़ा दी गई।
बरेली के 534, बदायूं के 465, पीलीभीत के 620 और शाहजहांपुर के 260 सैंपल की जांच में संक्रमण नहीं पाया गया है। सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है। पोल्ट्री फार्म के साथ-साथ मीट की दुकानों पर भी नजर रखी जा रही है। संचालकों को निर्देश हैं कि वह साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। चूने का छिड़काव करें।

