Wednesday, October 22, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशपंडित देवीप्रसाद गौड़़ 'मस्त' की 111वीं जयंती पर सरस कवि गोष्ठी, रणधीर...

पंडित देवीप्रसाद गौड़़ ‘मस्त’ की 111वीं जयंती पर सरस कवि गोष्ठी, रणधीर गौड़़, शिवरक्षा की कृतियों का लोकार्पण भी

पांच बाहरी-स्थानीय कवियों का साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए ,सारस्वत अभिनंदन भी किया गया

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़ ‘मस्त’ जी की 111वीं जयंती पर शनिवार शाम पुस्तक लोकार्पण, कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

बरेली के स्टेडियम रोड स्थित खुशलोक सभागार में इस समारोह के मुख्य अतिथि खुशलोक अस्पताल के निदेशक डॉ. विनोद पागरानी और विशिष्ट अतिथि बाराबंकी से आए साहित्य भूषण प्रताप नारायण मिश्र, साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा एवं सहारनपुर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विजेंद्र पाल शर्मा रहे। अध्यक्षता विनय सागर जायसवाल ने की।

माँ शारदे एवं पंडित देवी प्रसाद गौड़ मस्त जी के चित्र पर माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंचासीन अतिथियों द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ रचित “लावनी गीत” पुस्तक एवं वरिष्ठ कवयित्री शिवरक्षा पांडेय रचित ‘शिवार्चना का लोकार्पण  किया गया।
साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने “शिवार्चना” एवं साहित्यकार रामकृष्ण शर्मा ने “लावनी गीत” पुस्तक की सारगर्भित समीक्षा प्रस्तुत की।

द्वितीय सत्र में साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बृजेंद्र अकिंचन, सुरेश बाबू मिश्रा, राम कृष्ण शर्मा, पुष्पा गौतम एवं शिव नरेश शुक्ल को संस्थाध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.महेश मधुकर, शिव रक्षा पांडेय एवं सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने शॉल उड़ाकर और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

तृतीय सत्र में कवि सम्मेलन में नगर एवं बाहर से पधारे कवियों ने अपनी शानदार-यादगार प्रस्तुतियों से देर शाम तक समां बांधे रखा।
डॉ. महेश मधुकर, उपमेंद्र सक्सेना, डॉ शिव शंकर यजुर्वेदी, दीपक मुखर्जी दीप, आर.सी.पांडेय, सुभाष रावत राहत बरेलवी, राम शंकर प्रेमी, गजेंद्र सिंह, अमिताभ शुक्ला, राजकुमार अग्रवाल, राज शुक्ल गजल राज, विनोद कुमार पांडेय,मिथिलेश गौड़, महेश चंद्र शर्मा, रामकुमार कोली, कृष्ण अवतार मिश्र, उमेश अद्भुत, डॉ राजेश शर्मा ,प्रताप मौर्य मृदुल, रामधनी निर्मल, ब्रह्मा पांडेय, रितिका पांडेय, सत्यवती सिंह, मिलन कुमार एवं रीतेश साहनी और कई अन्य कवियों ने काव्यपाठ किया और वाहवाही बटोरी। आदि उपस्थित रहे। मनोज दीक्षित टिंकूू ने काव्यमय सफल संचालन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments