एफएनएन, देहरादून: वही हुआ जिसकी कल्पना पूर्व में ही कर ली गई थी। अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को मुख्य सचिव बना दिया गया है। वह उत्पल कुमार सिंह से कार्यभार ग्रहण करेंगे। बता दें कि उत्पल कुमार सिंह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके स्थान पर मुख्य सचिव के लिए 1987 बैच के आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश का नाम सबसे तेज चल रहा था। ओमप्रकाश अभी तक मुख्यमंत्री, तकनीकी शिक्षा आदि विभागों के अपर सचिव की भूमिका निभा रहे थे। वह मुख्यमंत्री के करीबियों में गिने जाते हैं। अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी ने इस संबंध में आदेश किया है। उसे अविलम्ब कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।