Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeउत्तर प्रदेशबरेलीबरेली के चर्चित  कवि ऋषि 'च्यवन' को दिल्ली में 'सहज संभव' संस्था ने किया...

बरेली के चर्चित  कवि ऋषि ‘च्यवन’ को दिल्ली में ‘सहज संभव’ संस्था ने किया सम्मानित

एफएनएन ब्यूरो, बरेली चर्चित कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन‘ को नई दिल्ली की स्वयंसेवी संस्था सहज संभव के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कवि सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया।


दिल्ली में सम्मानित हुए बरेली के कवि ऋषि कुमार शर्मा ‘च्यवन’

सहज संभव संस्था पिछले अनेक वर्षों से दिल्ली एनसीआर में नशा मुक्ति एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित विभिन्न कार्यक्मों का सफल संचालन करती आ रही है। संस्था के पटेल गार्डन स्थित सभागार में आयोजित इस कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवियों एवं कवयित्रियों श्रीमती सुषमा भंडारी, वर्षा सिंह, श्रीमती सुनीता, श्रीमती गीता चौहान, श्री रमेश बंगलिया आदि के सुंदर काव्य पाठ के साथ ही ऋषि कुमार शर्मा ‘च्यवन’ ने भी राष्ट्रीय एकता एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां और वाहवाही बटोरी-

‘खून में हमारे वो रवानी चाहिए, मौत आए ऐसी मौत आनी चाहिए।

हो ज़्रिक्र हर ज़ुबां पे वो कहानी चाहिए, इस देश पे मिटे जो वो जवानी चाहिए।’

 

दिल्ली में सम्मानित हुए बरेली के कवि ऋषि कुमार शर्मा ‘च्यवन’

इस अवसर पर संस्था के कई पदाधिकारियों ने भी सुंदर रचनाएं प्रस्तुत कीं। । कार्यक्रम में उपस्थित सभी कवियों को संस्थापिका श्रीमती रेखा झिंगन एवं संरक्षिका श्रीमती प्रोमिला मलिक द्वार पटका ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सुंदर एवं सफल संचालन प्रख्यात कवयित्री वर्षा सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर बहुत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। अंत में श्रीमती रेखा झिंगन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments