एफ एन एन, रुद्रपुर : पोषण पुनर्वास केंद्र में (N.R.C.) में ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन के सहयोग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश सिन्हा के मार्गदर्शन में एन.आर.सी. को बेहतर बनाने के लिए कार्य शाला का आयोजन किया गया जिसमें डाइटीशियन अंशुल टंडन जी ने कुपोषित बच्चों को खान पान के बारे में बताया जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सके। डॉ. पारस के द्वारा कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई व उनके द्वारा बताया गया कि बी.एन.एफ. के प्रयास द्वारा वार्ड में वर्तमान में दस कुपोषित व अति कुपोषित बच्चे भर्ती है।
और ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन के डीपीओ मोहित सक्सेना जी के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार व किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी प्रकार के सामान प्रदान किए गए। जैसे दो कुकर,खाने के सभी प्रकार के बरतन,दस कूड़ेदान,दस चादरें,कंबले,रूम हीटर,आयरन कढ़ाई,साबुन,सर्फ, स्वच्छता किट व इस तरह के सभी प्रकार के सामान जो ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन द्वारा वितरित किए गए।