- कार एसोसिएशन ने भी की तीन तक बंदी की घोषणा
एफएनएन, बरेली: कोरोना संक्रमण की जद में आए बरेली शहर के लोग अब खुद ही सतर्क हो चले हैं। गली आर्य समाज मार्केट बंद होने के बाद अब व्यापारियों ने साहूकारा, किला, बड़ा बाजार को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कार एसोसिएशन ने भी तीन अगस्त तक बंदी का फैसला लिया है। सोमवार को कोरोना संक्रमण के 162 और नए केस मिलने के बाद लोगों में दहशत बढ़ गई है।
कोरोना संक्रमण के लिहाज से बरेली संवेदनशील होता जा रहा है। यहां मौत का आंकड़ा 45 पार कर गया है। नए केस भी थोक के भाव मिल रहे हैं। ऐसे में अब व्यापारियों ने खुद ही इसके बचाव का रास्ता खोजा है। गली आर्य समाज के साड़ी और सूट व्यापारियों ने सोमवार को ही बंदी का ऐलान कर दिया था जबकि कुछ क्षेत्रों के व्यापारी आज सामने आए हैं। उन्होंने भी बंदी की घोषणा कर दी है।
माॅडल टाउन कंटेनमेंट जोन, गतिविधियां थमीं
नए केस सामने आने के बाद शहर के माॅडल टाउन को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। यहां से 250 मीटर के दायरे में सभी व्यवसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी। सिर्फ आपातकालीन सेवाएं और आवश्यक बस्तुओं की ही सप्लाई की जा सकेगी। बता दें कि राजेंद्र नगर पहले ही सील है। ऐसे में पड़ोस में माॅडल टाउन के भी सील होने से रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे। इधर बरेली में ट्यूलिप टाॅवर भी हाॅटस्पाट एरिया घोषित कर दिया गया है।