- कर्मचारियों ने कंपनी गेट पर आत्मदाह की धमकी दी
एफएनएन, रुद्रपुर: लाॅकडाउन के बीच अमूल ऑटो कम्पोनेंट्स लिमिटेड ने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। टाटा की यह वेंडर कंपनी लगातार कर्मचारियों को आश्वासन दे रही थी, लेकिन दो दिन पहले अचानक फैक्ट्री के गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया गया। रोजगार गवां चुके कर्मचारियों ने धमकी दी है कि न्याय न मिला तो फैक्ट्री के गेट पर आत्मदाह कर लेंगे।
अमूल कंपोनेंटस सिडकुल के सेक्टर में है। यह टाटा की वेंडर कंपनी है। बिना किसी पूर्व सूचना के 24 जुलाई को फैक्ट्री के गेट पर बंदी का नोटिस लगा दिया गया। कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी ने ओवरटाइम का पैसा भी नहीं दिया है। छह महीनों में आर्थिक तंगी के कारण एक श्रमिक की मौत भी हो चुकी है। एक श्रमिक एम्स दिल्ली में भर्ती है। कुछ कर्मचारियों की उम्र हो चुकी है तो वे किसी दूसरी कंपनी में कार्य करने लायक नहीं रहे।
प्रबंधन ने दिलाया था भरोसा
कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी के मालिक ने यह भरोसा दिलाया था कि आगे जल्द ही सब कुछ अच्छा होगा और कंपनी सुचारू चलेगी, परंतु 24 जुलाई को बिना किसी पूर्व सूचना सारे कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का नोटिस गेट पर चस्पा कर दिया गया। कर्मियों का कहना है कि जब तक पिछले 12-13 सालों का पैसा, ओवर टाइम और वीआरएस का हिसाब नहीं हो जाता, तब तक हम कंपनी प्रबंधक के खिलाफ लड़ते रहेंगे। जरूरत पड़ी तो कंपनी गेट पर ही आत्मदाह करेंगे।