Wednesday, April 2, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeखेल145 करोड़ भारतीयों के "अल्हड़ राजदुलारे' Mind game शतरंज के नए World...

145 करोड़ भारतीयों के “अल्हड़ राजदुलारे’ Mind game शतरंज के नए World Champion डी. मुकेश दुआओं’ की ‘सुनामी’ से सराबोर

खेल हस्तियों से लेकर दिग्गज धुर विरोधी सियासतदां भी ‘नई भारतीय सनसनी’ के लिए सुर में सुर मिलाने को हुए मजबूर

फ्रंट न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली: Mind Game विश्व शतरंज की ‘नई सनसनी’ भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने गुरुवार शाम सिंगापुर की धरती पर मात्र 18 वर्ष की सबसे कम उम्र में सबको चौंकाते हुए Fide World चैंपियन का ‘ताज’ क्या पहना कि खेल हस्तियों से लेकर धुरविरोधी सियासतदां तक एक सुर में ताल मिलाते हुए 145 करोड़ भारतीयों के इस ‘अल्हड़ ‘राजदुलारे’ को ‘दुआओं’ की आकाशचुम्बी लहरों की बैछार’ में डुबोने पर मजबूर हो गए।

देश-दुनिया में एकाएक बधाइयों और शुभकामनाओं की एक ऐसी ‘सुनामी’ आई जिसने विदेश में बैठे गुकेश को भी सिर से पांव तक भावनाओं की सैकड़ों मीटर ऊंची गगनचुन्बी लहरों में डुबो दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से लेकर पिछले साल ही स्वदेशी गुकेश से मात खाने वाले पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद, क्रिकेट के ‘भगवान’ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और क्रिकेटर श्रेयस अय्यर समेत हर कोई विश्व शतरंज के इस नए भारतीय ‘कोहिनूर’ पर बधाइयों, शुभकामनाओं और दुआओं की बौछार करने को मजबूर हो गया। यहां तक कि खेलों से वास्ता नहीं रखने वाले आम लोग भी चौराहों, टी स्टाल्स, पान के खोखों पर अजीब से नाम वाले नौजवान गुकेश की ‘अप्रत्याशित विजय गाथा’ की चर्चा करते देखे गए।

बताते चलें कि 12वीं बाजी चीन के दिग्गज गत विश्व चैंपियन डिंग लिरेन से हार जाने के बाद देश भर में उनके समर्थकों में निराशा की लहर दौड़ गई थी। अगली 13वीं बाजी बराबरी पर छूटने पर खुद गुकेश ने प्रतिद्वंद्वी लिरेन की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा था कि दिग्गज लिरेन बाजी ड्रा करने के लिए नहीं, बल्कि जीतने के लिए खेल रहे थे और कुछ भी हो सकता था। बहरहाल, आखिरी बाजी में एक छोटी सी भूल लिरेन पर इतनी भारी पड़ गई कि विश्व चैंपियन का ताज उनके सिर से उतरकर डार्क हॉर्स और ‘टुइयां’ डी. गुकेश के सिर पर सज गयी। आखिरकार गुकेश ने सिंगापुर में FIDE विश्व शतरंज चैंपियनशिप के 14वें और आखिरी दौर में चीन के गत विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 प्वाइंट्स के स्कोर से हराकर ‘सोने की कलम’ से अविस्मरणीय इतिहास रच ही डाला। पूर्व रूसी विश्व चैंपियन गैरी कॉस्पारोव का रिकॉर्ड उनकी लगभग 22. साल की उम्र से तीन साल पहले ही तोड़ते हुए गुकेश ने यह कारनामा विश्व शतरंज खिलाड़ियों की 18 वर्ष की सबसे कम उम्र में ही कर दिखाया है।

गुकेश की ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने उन्हें बधाई दी है।

राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं-अब भारत शतरंज की भी महाशक्ति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने पर गुकेश को हार्दिक बधाई। उन्होंने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है। उनकी जीत शतरंज की महाशक्ति के रूप में भारत की साख को दर्शाती है। गुकेश ने बहुत बढ़िया काम किया है। हर भारतीय की ओर से मैं कामना करती हूं कि आप भविष्य में भी इसी तरह सफल होते रहें।

नए फिडे विश्व चैंपियन डी. गुकेश, पीएम मोदी और महामहिम राष्ट्रपति

पीएम मोदी ने बांधे तारीफों के पुल

पीएम मोदी ने भी गुकेश को बधाई दी और उनकी तारीफों के पुल बांधे। कहा- ऐतिहासिक और अनुकरणीय! डी गुकेश को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई। यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट दृढ़ संकल्प का ही परिणाम है। उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज किया है, बल्कि लाखों युवा दिमागों को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।

64 खानों के Mind Game से खोल डाले अनंत संभावनाओं के द्वार: ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर लिखा- “64 खानों के इस खेल में आपने अनंत संभावनाओं की दुनिया खोल दी है। बधाई हो डी गुकेश! सिर्फ 18 साल की उम्र में 18वां विश्व चैंपियन बनने पर। विशी (विश्वनाथन आनंद) के नक्शेकदम पर चलते हुए, अब आप भारतीय शतरंज के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की अगली लहर का मार्गदर्शन कर रहे हैं।”

बीसीसीआई ने भी दीं शुभकामनाएं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से भी लिखा गया- “गुकेश डोमराजू को सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर बधाई। उन्होंने FIDE विश्व शतरंज चैंपियनशिप-2024 में गुरुवार शाम मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर इतिहास में सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है।”

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी धुर विरोधी पीएम के सुर में सुर मिला बैठे

तकरीबन हर मौके पर सियासी शत्रु पीएम मोदी के खिलाफ आग उगलने वाले लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी आज भावनाओं की आंधी में बहकर उन्हीं के सुर में सुर मिला बैठे। लिखा- “गुकेश! आपने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। मात्र 18 वर्ष की उम्र में, सबसे कम उम्र का विश्व शतरंज चैंपियन बनना एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। आपका जुनून और कड़ी मेहनत हमें याद दिलाती है कि दृढ़ संकल्प के साथ कुछ भी संभव है। बधाई हो, चैंपियन।”

पूरे देश को आप पर गर्व-क्रिकेटर श्रेयस अय्यर

स्टार बैटर श्रेयस अय्यर भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने लिखा- “पूरे देश को आप पर गर्व है! बधाई गुकेश।”

गुकेश! शतरंज, भारत और मेरे लिए ये अपार गौरव के क्षण

पिछले साल ही नन्हें गुकेश के हाथों ‘बादशाहत’ गंवा चुके पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने ‘एक्स’ पर लिखा- “पूरे भारत के लिए अपार गौरव का क्षण। गुकेश! आपको बधाई। ये यादगार पल शतरंज, भारत और लिए मेरे लिए भी अपार गौरव के क्षण है। आनंद ने चीन के दिग्गज खिलाड़ी डिंग लिरेन को लेकर कहा, डिंग ने भी बहुत ही रोमांचक शतरंज खेला और दिखाया कि वह वाकई चैंपियन हैं।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments