Friday, December 13, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशटेरर फंडिंग की आशंका में NIA और ATS का बरेली के सैजना...

टेरर फंडिंग की आशंका में NIA और ATS का बरेली के सैजना गांव में छापा, दो संदिग्धों से थाने में घंटों पूछताछ

 

दोनों के घरों की ली तलाशी, मोबाइल फोन, बैंक खाते भी खंगाले, पुख्ता सुबूत नहीं मिलने पर बगैर कार्रवाई लौट गई, जांच अधूरी

एफएनएन ब्यूरो, बरेली/झांसी। भारतीय जांच एजेंसी (NIA) और आतंकवादी निरोधक स्क्वाड (ATS) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह टेरर फंडिंग की आशंका में जनपद बरेली की मीरगंज कोतवाली के सहजना गांव में दो संदिग्ध युवकों के घरों में छापेमारी की। हालंकि, टीम की जांच अभी पूरी नहीं होने की बात कही है।

इससे पहले कोतवाली लाकर दोनों युवकों से बंद दरवाजे के पीछे कई घंटे तक सघन पूछताछ की गई। दोनों के घरों की तलाशी ली गई, परिजनों से पूछताछ की गई और मोबाइल फोन, लेपटॉप, आधार-पैन कार्ड, बैंक खातों की भी जांच की गई। लेकिन पुख्ता सुबूत नहीं मिलने पर बगैर कानूनी कार्रवाई किए दोनों को छोड़कर बैरंग लौट भी गई। कोई गिरफ्तारी नहीं की है।

एनआइए-एटीएस की टीम ने बरेली जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर छापे के बारे में जानकारी दी और सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स की मांग की। टीम को पुलिस लाइन से फोर्स उपलब्ध कराई गई। इसके बाद टीमें मीरगंज के सैंजना गांव को रवाना हो गईं। वहां पर अलग-अलग घरों के दो युवकों से कई घंटों तक पूछताछ की गई।
दरअसल, इस समय पूरे भारत में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शेख सुल्तान सलाहउद्दीन अयूबी उर्फ अयूबी के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अयूबी को अक्टूबर में ही गिरफ्तार किया गया था। वह युवाओं को जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ी प्रचार-प्रसार संबंधी सामग्री को प्रसारित करने और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के जमात संगठनों में भर्ती कराता था।

इस समय उसी के ठिकानों और उससे जुड़े लोगों के यहां एनआइए की टीमें छापेमारी कर रही हैं। आशंका है कि उन लोगों को आतंकी फंडिंग की जाती है, जिससे वह भी युवाओं को प्रेरित करते हैं। एनआइए की टीम को सूचना मिली थी कि मीरगंज के सैंजना गांव के दो युवक भी इसमें संलिप्त हैं।

इसी सूचना पर संयुक्त टीमें मीरगंज के सैंजना गांव पहुंची थी।  बताया जा रहा है कि जांच दल को दोनों युवकों के खाते में टेरर फंडिंग की आशंका थी। साथ ही यह भी जानकारी थी कि वह आतंकी संगठनों से जुड़े हुए भी हैं। हालांकि अभी कई बातें स्पष्ट नहीं हो सकी थीं, इसलिए दोनों टीमें रवाना हो गई। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बताया कि एनआईए ने कोई जानकारी नहीं दी। केवल पुलिस लाइन से फोर्स मांगा था। टीम को जरूरी पुलिस बल मुहैया करा दिया गया था।

झांसी में मुफ्ती खालिद के घर दिन भर चली छापेनारी

वहीं, यूपी के ही झांसी में  Terror Funding को लेकर एटीएस व एनआइए की मुफ्ती खालिद के घर गुरुवार को दिन भर चली कार्यवाही के दौरान भीड़ इकट्ठा करने, पुलिस से भिड़ने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर कोतवाली पुलिस ने देर रात बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments