एफएनएन, लखीमपुर : खीरी जिले में बिजुआ ब्लॉक की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख नेहा राज के प्रथम बार कार्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक अरविंद गिरी के भाई अजय गिरी उर्फ सफल्लू का भी लोगों ने अभिनंदन किया । ब्लॉक सभागार में आयोजित एक छोटे से कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य रफीउल्लाह, संत कुमार, पुष्पा देवी, अशोक कुमार, राम आसरे, अख्तर अली, अमित प्रताप, रामसागर, सर्वेश के अलावा ग्राम प्रधान बिजुआ सोनेलाल कश्यप, रामनगर के महेश सिंह, तिखडा के आशीष गौतम, इटकुटी के मुकेश सिंह, शाहपुर के प्रधान अकाश गिरी, प्रधान कलक्टर राज, अंबारा रामपाल श्रीवास्तव और गोविंदा पुर राकेश कुमार पांडे मौजूद थे । इस मौके पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने ब्लॉक के कर्मचारियों से शिष्टाचार भेंट की और आश्वस्त किया कि शासन की नीति के अनुसार सभी क्षेत्रों का समान विकास किया जायेगा।
नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख पहुचीं कार्यालय, हुआ स्वागत
RELATED ARTICLES