Wednesday, February 5, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनवजातों पर भी कोरोना का खतरा, उत्तराखंड में 16 दिन के शिशु...

नवजातों पर भी कोरोना का खतरा, उत्तराखंड में 16 दिन के शिशु में मिली एंटीबॉडी

एफएनएन, काशीपुर : कोरोना का कहर फिलहाल थम गया है, लेकिन तीसरी लहर की विशेषज्ञों की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। नवजात भी कोरोना के खतरे से महफूज नहीं हैं। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में इस तरह का एक केस सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। 16 दिन के शिशु में एंटीबॉडी मिली है। यह तब होता है जब कोरोना संक्रमित होने के बाद मरीज स्वस्थ हो जाता है। मामला तब सामने आया जब 16 दिन के नवजात की तबीयत लगातार बिगड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच की सलाह दी। खून की जांच के दौरान पता चला कि बच्चे में एंटीबॉडी बन चुकी हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया कि बच्चे को कोरोना हुआ था, लेकिन अब वह ठीक हो चुका है।

  • ये भी हैं कोरोना के लक्षण

बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टर कुशाल अग्रवाल बताते हैं कि सिर्फ खांसी, जुकाम, बुखार ही कोरोना के लक्षण नहीं हैं। बच्चों में उल्टी, दस्त ज्यादा दिन तक रहना भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। हाल ही में उनके पास आए 16 दिन के बच्चे का केस इस बात का सबूत है कि नवजात भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ज्यादा घबराने वाली बात नहीं है, लेकिन  ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments