Sunday, February 16, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनहाते समय डूबे सेना के जवान को नहीं तलाश पाई NDRF और...

नहाते समय डूबे सेना के जवान को नहीं तलाश पाई NDRF और SDRF, परिजनों ने जताई नाराजगी

एफएनएन, हल्द्वानी: भीमताल में पदमपुरी मोटर मार्ग पर बमेटा गांव के पुल से लगे गदेरे में बीते मंगलवार को नहाते समय छुट्टी में आए भारतीय सेना के जवान हिमांशु दफौटिया डूब गया था.हिमांशु को डूबता देख उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. पिछले पांच दिनों से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम हिमांशु की खोजबीन में लगी हुई है. लेकिन जवान का शव नहीं मिल पाया है.

इधर हिमांशु के परिजनों ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के रेस्क्यू अभियान में सवाल खड़े करते हुए बिना उपकरणों के रेस्क्यू अभियान चलाने जाने पर नाराजगी जाहिर की है. पांच दिन से परिजनों का हाल बेहाल हैं.उन्होंने जिला प्रशासन से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को उपकरण दिलाकर हिमांशु को जल्द ढूंढने की मांग की है.वहीं मामले में एसडीएम केएन गोस्वामी ने कहा कि टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है. एसडीएम ने कहा कि ड्रोन की मदद से भी हिमांशु को खोजा जा रहा है.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

हाल ही में छुट्टी पर घर आए कुमाऊं रेजीमेंट के जवान हिमांशु बीते दिनों नहाने के दौरान गदेरे में डूब गया था. हल्द्वानी के देवलचौड़ निवासी हिमांशु देफौटिया सेना में तैनात थे, वे इन दिनों छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे. हिमांशु हल्द्वानी के कुछ फौजी साथियों के साथ धारी विकासखंड के पदमपुरी मार्ग पर बमेटा गांव के पुल के गदेरे में नहा रहे थे, तभी अचानक गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया. उनके साथियों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह उनकी नजरों से ओझल हो गए. अभी तक हिमांशु का पता नहीं चलने पर परिजन चिंतित हैं. भारतीय सेवा के अधिकारी भी हिमांशु के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी.

पढ़ें- लोहाघाट में लव अफेयर के चलते युवती ने खाई दवाई की ओवरडोज, अस्पताल में भर्ती

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments