एफएनएन, रुद्रपुर : 69 वी सीनियर महिला पुरुष नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 6 मार्च से भुवनेश्वर उड़ीसा में प्रारंभ होगी। यह प्रतियोगिता 11 मार्च तक चलेगी ।जानकारी देते हुए उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डी के सिंह ने बताया कि उत्तराखंड महिला पुरुष टीम का चयन 20 फरवरी से प्रारंभ होगा ।20 फरवरी को पुरुष वर्ग और 21 फरवरी को महिला वर्ग का चयन किया जाएगा ।यह चयन प्रक्रिया 20 और 21 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी ।
डॉ सिंह ने बताया कि अंतिम चयन के बाद ही चयनित टीम 5 मार्च से 11 मार्च तक भुवनेश्वर उड़ीसा के लिए प्रस्थान करेगी ।ओर टीम इस नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप में खेलेगी। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी अपना आधार कार्ड ,फोटो और उत्तराखंड का स्थाई निवास प्रमाण पत्र भी लाना सुनिश्चित करें। डॉ सिंह ने कहा कि जो जनपदीय खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में खेलना चाहते हैं वह स्टेडियम में संपर्क कर सकते हैं।