एफएनएन, नैनीताल : शहर में पर्यटकों को सड़कों पर सफाई व्यवस्था बेहतर मिले इसकों लेकर पालिका ने अभियान छेड़ दिया है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कर पालिका टीम ने सफाई व्यवस्था परखी। इस दौरान गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए 19 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर दस हजार से अधिक जुर्माना वसूला।
बता दे कि नगर पालिका ईओ ने अधीनस्थों को क्रिसमस व नववर्ष पर शहर की सफाई व्यवस्था का खास ध्यान रखने के निर्देश दिए है। सफाई व्यवस्था के लिए भीड़भाड़ वाले क्षेत्राें में अतिरिक्त कर्मी भी तैनात किये गए है।
रविवार को टीआई हिमांशु चंद्रा की अगुवाई में पालिका टीम ने पंत पार्क, गाड़ी पड़ाव, तिब्बती बाजार व मालरोड में अभियान चलाया। इस दौरान कई दुकानों व फड़ों के बाहर गंदगी पसरी हुई मिली। ईओ राहुल आनंद ने बताया कि गंदगी करने पर 19 दुकान व फड़ संचालकों पर चालानी कार्रवाई कर 10750 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।