- आतंकी गतिविधियों को धन मुहैया कराने के आरोप में पाक आतंकवाद निरोधक विभाग ने की कार्रवाई
एफएनएन, नई दिल्ली/ लाहौर: मुंबई सीरियल हमलों के सरगना लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकी उर रहमान लखवी को पाकिस्तान में शनिवार को आतंकवादी गतिविधियों को धन मुहैया कराने के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह जानकारी पाकिस्तानी पुलिस के एक आला अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लखवी मुंबई हमला मामले में 2015 से ही जमानत पर था। उसे आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने गिरफ्तार किया।
बहरहाल, सीटीडी ने उसकी गिरफ्तारी कहां से की, इस बारे में अफसर ने नहीं बताया है। अफसर ने कहा, ”सीटीडी पंजाब द्वारा खुफिया सूचना पर आधारित एक अभियान के बाद प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी जकी-उर-रहमान लखवी को आतंकवादी गतिविधियों के लिये धन मुहैया कराने के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि जकीउर रहमान लखवी ने ही हाफिज सईद के साथ मिलकर 26/11 के हमले की साजिश रची थी। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशंस कमांडर लखवी को मुंबई हमलों के बाद 2008 में यूएनएससी के प्रस्ताव के तहत संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया गया था। मुंबई हमले की जांच के दौरान पता चला था कि लखवी ने ही हाफिज सईद को आतंकी हमले का पूरा प्लान तैयार करके दिया था।