Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडजसपुर के भोगपुर गांव में मां-बेटी की हत्या

जसपुर के भोगपुर गांव में मां-बेटी की हत्या

एफएनएन, जसपुर : कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम भोगपुर में मां बेटी दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। मृतक दोनों महिलायें हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई है। जानकारी के मुताबिक जसपुर कोतवाली के ग्राम भोगपुर बड़ियोवाला मार्ग पर आज सुबह दो महिलाओं के खून से लथपथ शव पाये गये। दोनों की धारदार हथियारों से निर्ममता से हत्या की गई है।   दिन निकलते ही इस दोहरे हत्याकांड से  पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।  पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई है। दोनों महिलायें मां और बेटी हैं।  माँ का नाम जीत कौर (60 वर्ष) बेटी परमजीत कौर (29 वर्ष) है।  दोनों माँ बेटी ग्राम भोगपुर की रहने वाली है। एस पी काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी मौके पर पहुँच कर जांच में पता चला कि माँ बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। उधर इस दोहरे हत्याकांड से यहाँ लोगों में रोष व्याप्त है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments