एफएनएन, नई दिल्ली : इन दिनों अध्योध्या में भगवान श्रीराम के मन्दिर निर्माण के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं राम मंदिर पूजन करने अयोध्या जा सकते हैं। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि राम मंदिर के पूजन के लिए 3 या 5 अगस्त को पीएम मोदी अयोध्या जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आठवें माह में अब राममंदिर निर्माण शुरू होने की शुभ घड़ी आने वाली है।
ट्रस्ट द्वारा भेजा गया निमंत्रण पत्र
श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में भूमि पूजन करके प्रधानमंत्री भव्य मंदिर निर्माण की विधिवत शुरुआत करेंगे। राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का कहना है कि 5 अगस्त तक श्रावण मास है इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की आधारशिला रख सकते हैं। जिसके लिए उन्हें ट्रस्ट के अध्यक्ष के द्वारा निमंत्रण निवेदन पत्र भेजा गया है। इस दौरान उनके साथ कुछ चुनिंदा केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। कोरोना के मद्देनजर भूमिपूजन कार्य में कोई भीड़ या समारोह आयोजित नहीं होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष ने यह भी लिखा था कि वर्चुअल या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं बल्कि प्रधानमंत्री स्वयं अयोध्या आएं और राममंदिर निर्माण की नींव रखे।