Monday, December 22, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडविधायक शिव अरोरा ने लोकसभा चुनाव मे उत्तराखंड की सर्वाधिक जीत के...

विधायक शिव अरोरा ने लोकसभा चुनाव मे उत्तराखंड की सर्वाधिक जीत के अंतर वाली विधानसभा रुद्रपुर बनने पर जनता जनार्दन का जताया आभार

एफएनएन, रुद्रपुर:  लोकसभा चुनाव मे आज आये देश के परिणाम जिसमे पुरे देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली तीसरी बार देश मे सरकार बनी है, तो वही उत्तराखंड मे पाचो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशीयों ने विजय हासिल की है, तो वही उत्तराखंड मे सबसे बडी जीत नैनीताल उधम सिंह लोकसभा सीट पर अजय भट्ट ने हासिल की उन्होंने रिकॉर्ड 334546 वोट से जीत हासिल की, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर की जनता व कार्यकर्ताओ का आभार जताया जिन्होंने उत्तराखंड मे सर्वधिक जीत के अंतर वाली विधानसभा रुद्रपुर को बनाया,

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

जहाँ से लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट की जीत का अंतर 64000 रहा जिसमे पोस्टर बेलेड के परिणाम रात तक आने है तो ऐसा अनुमान है की रुद्रपुर की जीत का अंतर 66000 के पार जायेगा जो पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक का सबका बडी जीत का अंतर रुद्रपुर विधानसभा मे देखने मे आया। अपनी कुशल रणनीति के लिए जाने जाने वाले विधायक शिव अरोरा की कार्यकुशलता का लोहा सबने मना है जो उन्होंने अपने जनता के बीच मे मजबूत पकड़ व कार्यकर्ताओ की मेहनत के दम पर अजय भट्ट की जीत मे रुद्रपुर विधानसभा से जीत का अंतर सर्वाधिक मददगार सबित हुआ।


विधायक शिव अरोरा बोले जिस प्रकार अजय भट्ट की जीत उत्तर भारत की टॉप 5 मे सबसे बडी जीत है तो वही रुद्रपुर विधानसभा से भी जीत का अंतर उत्तर भारत की शीर्ष मे गिनी जायेगी। विधायक शिव अरोरा ने जनता जनार्दन का आभार जताया जिन्होंने अजय भट्ट की जीत को इतना विशाल बनाया।

ये भी पढ़ें…बारिश-बर्फबारी से सहस्त्रताल में फंसा कर्नाटक का ट्रेकिंग दल… चार ट्रेकरों की मौत, 13 में से दो का किया रेस्‍क्‍यू; वायु सेवा की ली जा रही मदद

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments