![](https://frontnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4.jpeg)
एफएनएन, किच्छा : विधायक तिलक राज बेहड़ ने विधायक निधि से दो विकास कार्यो का उद्घाटन किया। इसके तहत ग्राम मलसी की हरबोला बस्ती में शिव मंदिर के समीप सार्वजानिक भवन (सत्संग हाल) तथा चुटकी देवरिया में प्रीतम पाल के घर से गंगा सिंह के मोड़ तक सड़क का लोकार्पण किया गया। देवरिया में भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने विधायक बेहड़ का फूलमालाओं से लादकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए धन की कमी को अड़े नही आने दिया जायेगा, विकास कार्यो को पूरा कराया जाना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र चैधरी, राजेश प्रताप सिंह, सभासद रणजीत नागरकोटी, सुनीता कश्यप, मोहम्मद दानिश मालिक, जितेन्द्र संधू, जीवन जोशी, छोटू कोली, हामिद अली, अखलाक अहमद, मोहम्मद अंसारी, हरजीत सिंह, गौरी शंकर राय, मुखराम, रामस्वरूप गंगा सिंह, उमेश, महाशय थे।