Wednesday, December 18, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशमीरगंज विधायक ने ढकिया डाम पर पुल, खमरिया घाट पर पक्का बांध...

मीरगंज विधायक ने ढकिया डाम पर पुल, खमरिया घाट पर पक्का बांध बनवाने को प्रमुख सचिव (सिंचाई) को लिखी चिट्ठी

एफएनएनम़ ब्यूरो,बरेली। दूददराज शीशगढ़ क्षेत्र में पश्चिमी बैगुल नदी के खमरिया घाट पर पक्का रेगुलेटर और सहोड़ा के पास कुल्ली नदी के ढकिया डाम पर पुल निर्माण के वास्ते  क्षेत्रीय भाजपा विधायक डॉ.डी.सी वर्मा ने प्रमुख सचिव (सिंचाई) को पत्र लिखा है।

मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा

विधायक प्रतिनिधि/पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने बताया कि विधायक डॉक्टर वर्मा ने प्रमुख सचिव (सिंचाई) को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि कुल्ली नदी पर ढकिया डैम के पास 1935 में बना रेगुलेटर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। गिरताऊ पुल और ख सत्ता हाल रास्ते से ही होकर दो दर्जन से ज्यादा गांवों के हजारों किसान-आमजन खेती-किसानी, गन्ना, धान, गेहूं और अन्य कृषि उपजें भारी जोखिम उठाकर ट्रैक्टर ट्रालियों से नजदीकी मंडियों में पहुंचाने को मजबूर हैं। ढकिया डाम के खस्ताहाल पुल और टूटे रास्ते पर अक्सर भयंकर हादसे भी हो जाते हैं।

वहींं,वपश्चिमी बैगुल नदी के खमरिया घाट पर गांव के पास तीन तहसीलों के 165 से भी ज्यादा गांवों के खेतों की सिंचाई के वास्ते पूर्व विधायक-बुजुर्ग किसान नेता  जयदीप सिंह बरार की प्रेरणा से उन्हीं की अगुआई में पिछले आठ-दस सालों से इलाके के किसान दो महीने तक ‘कार सेवा’ कर हर साल कच्चा बांध बनवाते हैं लेकिन बाढ़ की तबाही को रोकने के लिए  कच्चे बांध को प्रतिवर्ष वर्षा ऋतु में काटना पड़ता है। इसलिए व्यापक जनहित में इन दोनों स्थलों पर पक्के पुल और बांध का निर्माण होना जरुरी है।

पक्का बांध बनने पर पड़ोसी रामपुर जनपद की तहसील बिलासपुर और बरेली जनपद की बहेड़ी और मीरगंज तहसीलओं के 165 से भी ज्यादा गांवों की खेती-किसानी को नया जीवन मिलना पक्का है। विधायक ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव एवं शासन से इन दोनों कार्य को बांध और पुल निर्माण की मंजूरी दिलाने और आवश्यक धनराशि भी यथाशीघ्र अवमुक्त करवाकर बांध और पुल का निर्माण जल्द शुरू करवाने का आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments