एफएनएन, देहरादून: महिला सशक्तीकरण राज्यमंत्री रेखा आर्य और विभागीय अपर सचिव एवं निदेशक वी षणमुगम के बीच विवाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के आदेश मुख्य सचिव ओमप्रकाश को दे दिए हैं। यह भी कहा है कि किसी वरिष्ठ आइएएस अधिकारी को यह जांच सौंपी जाए।
गौरतलब है कि महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग में मानव संसाधन आपूर्ति के लिए आउट सोर्सिंग एजेंसी के चयन में गड़बड़झाले की शिकायत आने पर निदेशक को टेंडर प्रक्रिया के साथ ही कार्यादेश निरस्त करने के आदेश दिए थे, साथ ही टेंडर से संबंधित पत्रावली तलब की थी। दो दिन तक निदेशक द्वारा संपर्क न करने पर विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने विभाग के निदेशक (आइएएस) वी षणमुगम की तलाश के लिए मंगलवार को एसएसपी देहरादून को तहरीर दी थी और षणमुगम के अपहरण की आशंका भी जताई थी।