- जिलाध्यक्ष सकलैनी ने हरी झंडी दिखाकर मीरगंज से किया रवाना
एफएनएन,मीरगंंज, बरेली: अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के 136वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय किसान सन्देश पदयात्रा मंगलवार को दूसरे दिन मीरगंज के दर्जनों गांवों में घूमी। नगर पंचायत मीरगंज के चैयरमेन के कैम्प कार्यालय पर सुबह 11 बजे जिला कांग्रेस अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने हरी झंडी दिखाकर 14 किमीी लंंबीी पदयात्रा की शुरुआत की।
यहाँ अपने सम्बोधन में ज़िला अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही आगे बढ़कर सभी के सम्मान में खड़ी हुई है। मीरगंज शगर पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मो. इलियास अंसारी ने कहा कि कांग्रेस ने पंचायती राज लाकर जनता के अधिकार को मजबूत किया ।
किसान सम्मान पदयात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई नगरिया कल्याण पहुंची जहां पर एक नुक्कड़ सभा हुई। नगरिया सादात में पदयात्रा का फूल बरसाकर स्वागत हुआ। कुल्छा, नोसना में भी नुक्कड़ सभाएं हुंं।ई इसके बाद पदयात्रा फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के गांव अगरास, सोराहा केरा, बकैनिया, विक्रमपुर, लाल कुआं, रहपुरा, मीरापुर, पनवाडिया , भोलापुर गांंवों मे भी घूमी और नुक्कड़ सभाएंं कींं।
पदयात्रा में वरिष्ठ कांग्रेसी अनीस खान, हाजी अली बहादुर, प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस जुनैद हसन एडवोकेट, ज़िला महासचिव मुराद बेग एडवोकेट, जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, वसीम अकरम, रामपाल माली, केहरी सिंह मौर्य, पाकीज़ा खान,मोहन लाल आर्य,मनोज शर्मा, तरुन सिंह,डॉ हनीफ अंसारी,अकरम सैफी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।