Tuesday, July 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडमेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं पर झल्लाये विधायक राजेश शुक्ला

मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं पर झल्लाये विधायक राजेश शुक्ला

एफएनएन, रुद्रपुर : पं0 रामसुमेर शुक्ला राजकीय मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को लेकर आज किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर उन्होंने मौजूद अधिकारियों की क्लास लगाई। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में मेडिकल स्टाफ बढ़ाने के लिए वो उच्च अधिकारियों व सरकार से वार्ता करेंगे। रुद्रपुर स्थित पंडित राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज में आज किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने अपनी जान की परवाह किए बिना मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में पहुंच गए। उन्होंने अस्पतालों के आईसीयू, जनरल वार्ड, प्राइवेट वार्ड के साथ साफ-सफाई का निरीक्षण किया तो इसी दौरान उनकी नजर जनरल वार्ड के शौचालयों पर गई। जहां उन्हें गंदगी का अंबार देखने को मिला। गंदगी देख विधायक शुक्ला बिफर गए उन्होंने सफाई व्यवस्था के इंजार्च डॉ. अजयवीर सिंह की क्लास लगा दी। उन्होंने उनसे पूछा कि क्या यही व्यवस्था है ऐसे में मरीज कैसे रुकेगा। आप लोगों ने ही सरकार को बदनाम कर रखा है। उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर फिर से आऊंगा अगर व्यवस्था दुरूस्त नहीं मिली तो उच्च अधिकारियों को शिकायत कर कार्यवाही कराऊंगा

विधायक शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्डो में भर्ती 300 से अधिक मरीजों के पास जाकर उनसे उनका हाल भी जाना। इस दौरान उन्होंने मरीजों से पूछा कि अस्पताल में व्यवस्थाओं का क्या हालात हैं कुछ शिकायतों को छोड़ मरीजों ने व्यवस्थाओं को सही बताया। इसके बाद उन्होंने मरीजों के तीमारदारों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में किसी प्रकार की भी समस्या के लिए वो उनसे बात कर सकते हैं। विधायक शुक्ला ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी प्रकार भी कौताही हुई तो वो उस अधिकारी को छोड़ेंगे नहीं। विधायक शुक्ला के रौद्र रूप को देख वहां मौजूद अधिकारियों के पसीने छूट गए और सभी ने व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने का वादा किया।

विधायक शुक्ला ने डीएम रंजना राजगुरू से दूरभाष पर वार्ता कर अस्पताल की अव्यवस्थाओं की जानकारी दी। विधायक शुक्ला ने बताया कि छोटी मोटी कमियों के कारण अधिकांश वेंटिलेटर ठीक नहीं है जिस कारण मिनी वेंटीलेटर का उपयोग किया जा रहा है मेडिकल स्टाफ की मांग पर विधायक शुक्ला ने जिलाधिकारी रंजना राजगुरु से 1000 आक्सीजन मास्क तत्काल मेडिकल स्टाफ को उपलब्ध कराने को कहा। बताया कि मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। शौचालय पूरी तरह से चोक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरूस्त नहीं कराया गया तो वे प्रभारी सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे व अन्य उच्च अधिकारियों को यहां की वीडियो भेज शिकायत करेंगे।

विधायक शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज के अव्यवस्थाओं के संबंध में कोविड-नोडल अधिकारी बंशीधर तिवारी से वार्ताकर कागजी रिपोर्ट के बजाय वार्दो का निरीक्षण कर कार्यवाही करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान वहां उनके साथ डॉ. आर के सिन्हा, उपजिलाधिकारी अनिल वाजपेई, डॉ. एमके तिवारी, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ अजयवीर सिंह, आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments